प्रेस बयान जारी करते हुए डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लॉ के बीएएलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा समाजशास्त्रीय सर्वेक्षण के तहत झाडोल,ओगणा (उदयपुर) के “आदिवासियों की सामाजिक समस्याएं एवं सामाजिक जागरूकता” विषय पर 64 प्रश्नों की अनुसूचियों के साथ घर-घर सर्वेक्षण किया गया। आदिवासियों की सामाजिक, आर्थिक जीवन शैली को जानने के लिए तथा उनके समक्ष आने वाली समकालीन समस्याओं पर साक्षात्कार लिए गए। इसी के साथ-साथ संवैधानिक अधिकारों तथा आदिवासियों से जुड़ी सरकारी योजनाओं की खुलकर चर्चा आदिवासियों के साथ की गई। सर्वेक्षण में विद्यार्थियों को झाडोल प्रधान राधा देवी परमार की सक्रिय भूमिका निभाते हुए क्षेत्र का दौरा विद्यार्थियों को करवाया। विद्यार्थियों ने झाडोल थाने का भी निरीक्षण किया। उप तहसील ओगणा में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर डॉक्टर राजेंद्र महला ने विद्यार्थियों को क्षेत्रीय पृष्ठभूमि बताते हुए आदिवासियों की समकालीन समस्याओं से अवगत करवाया तथा अनुसूचियां साक्षात्कार के माध्यम से भरने में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया। डॉ राजेंद्र महला ने विद्यार्थियों के दल को बासडीया (ओगणा) डैम राम कुंड, सीता कुंड का भी अवलोकन करवाया। इसी मौके पर ओगणा थाने में थाना अधिकारी अजय राज सिंह के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता\परामर्श विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों द्वारा दिलवाया गया। 40 सदस्यीय विद्यार्थियों का स्वागत और जलपान राणा कुंज महाविद्यालय की निदेशक मिनी मैडम द्वारा किया गया। इस सर्वेक्षण का निर्देशन डॉक्टर सीमा जैन द्वारा किया गया। संयोजन डॉक्टर दुर्गा चौधरी, डॉक्टर अल्पना शर्मा, मोनिका पंवार, वर्षा पंवार ने किया। सर्वेक्षण की रिपोर्ट का प्रकाशन जल्द ही करने का प्रयास किया जाएगा तथा सभी संबंधित विभागों में विधिक सहायता के तहत विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों द्वारा पत्राचार करके आदिवासियों की समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान खींचने तथा समाधान का प्रयास किया जाएगा।