Bikaner Live

सर्व कामगार सेवा संघ ने मास्टर प्लान 2043 विरुद्ध नगर नियोजन में आपत्ति दर्ज करवाई
soni

26 दिसंबर, बीकानेर। राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण सर्व कामगार सेवा संघ, राजस्थान के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के कुशल नेतृत्व में सीनीयर टाऊन प्लानर, बीकानेर में सहायक नगर नियोजक राम स्वरूप चौधरी को भू-उपयोग योजना प्रारूप 2043 पर ज्ञापन के माध्यम से आपत्ति दर्ज़ करवाईं।
गौरतलब है कि मास्टर प्लान 2043 में पूगल रोड़ स्थित दर्जनों भर कॉलोनियों के क्षेत्र को ओपन कनेक्टिविटी फाउंडेशन लैण्ड एण्ड प्रोफ़ेशनल कॉलेज दर्शाया है जो दर्शाता है प्रशासन के हाथों से गलत सर्वे हुआ है।


संघ के प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष ने बताया कि पूगल रोड स्थित आवासीय क्षेत्र में दर्जनों भर कॉलोनियों के भुखंडों पर 15-20 वर्षों से आबादी अपने आवास बनाकर रह रही है जिनके पास रजिस्ट्रियां और बिजली के कनेक्शन भी है। इतने वर्षों से रहने के बावजूद भी इस इलाके के लोग बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
विश्वसुत्रों के अनुसार मास्टर प्लान 2043 के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है अंतिम तिथि को ध्यान रखते हुए संघ ने वंचित लोगों के हित में आपत्ति दर्ज करवाने की पहल की है जिससे वंचित वर्ग भी शहर वासियों के साथ मुख्यधारा में जुडकर रहर बसर कर सके।
संघ ने नगर नियोजन बीकानेर द्वारा प्रस्तावित मास्टर प्लान 2043 का पुन: सर्वे अपने स्तर पर या स्वतंत्र एजेंसी से सर्वे करवाके निष्पक्ष जांच की जाये जिससे लोगो को राहत मिल सके।
इस मौके पर देवकिशन रामावत, लक्ष्मण कुमावत,सुभाष पुरोहित, गौरीशंकर सीपी, जगदीश शर्मा, उम्मेद सिंह भाटी लूणखां,भरत सिंह, राजेन्द्र कुमार सैन, शंकर कुकणा, रामकिशन कुकणा, पूनम ज्याणी सहित उपस्थित रहकर आपत्ति दर्ज करवाई।

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!