बीकानेर 26.12.24 को वार्ड 56 जस्सूसर गेट के लोगो द्वारा एवं कांग्रेस के नेता कमल साध के नेतृत्व बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में बिजली कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जब से बीजेपी की सरकार राजस्थान में आई हे तब से बिजली कंपनी द्वारा अघोषित कटौती शुरू कर दिया गया लगता हे सरकार का इस कंपनी का पूरा सहयोग कर रही हे और जनता के साथ धोखा यदि इसी तरह अघोषित कटौती जारी रही तो जनता को साथ लेकर इस कंपनी ओर सरकार के विरुद्ध विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे इस विरोध प्रदर्शन में नरेंद्र देवड़ा, घनश्याम स्वामी मुकेश सिंह महावीर गहलोत कैलाश नाई चांद रतन गहलोत इस्माइल खिलजी विष्णु स्वामी आदि शामिल हुए।