


आचार्य महानंद वेदिक यज्ञ समिति द्वारा आयोजित निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम की तैयारीकरते हुए
आज महानंद मंदिर परिसर में पंडित श्री गौरी शंकर जी चुरा सुरेश कुमार पुरोहित ने मिलकर यज्ञमंडप की तैयारियां की इस अवसर पर कर्मकांड भास्कर पंडित श्री नथमल जी पुरोहित उपस्थित थे आज समिति के सदस्य श्री दादा कल्ला किशन पुरोहित रविंद्र आचार्य पवन जोशी शिवकुमार आचार्य गणेश जी आचार्य एवं नमामि शंकर आचार्य रोहित आचार्य माधव बिस्सा कार्यक्रम में उपस्थित थे