Bikaner Live

बीकानेर केशरी पहलवान देवी सिंह लोहार नहीं रहे
soni



बीकानेर /एक समय कई दशकों पहले बीकानेर के अखाड़ों में भरपूर लंबी कद-काठी के पहलवानों में देवी सिंह लोहार का परचम हुआ करता था। समय के साथ-साथ अखाड़े विलुप्त हुए और पहलवानी भी। समय के साथ-साथ बीकानेर के पहलवान अपने-अपने कार्यों में और अपने परिवार के लालन-पालन में लग गए। देवी सिंह लोहार पहलवान भी अपना जीवन यापन करने लगे अपना पुस्तेनी आयरन का काम कर। बीकानेर में कूश्ती का क्रेज कम हुआ पहलवानों की भी पहचान कुश्ती कम हो जाने के कारण कम होती रही। 80 के दशक तक में बीकानेर ही नहीं पूरे भारतवर्ष में कुश्ती फुल पावर में थी और उस वक्त हमारे बीकानेर के पहलवान देवी सिंह लोहार भी पूरे जोश और जुनून के साथ कुश्ती के अखाड़े में दंगल लड़ा करते थे। कुश्ती दंगलों में धीरे-धीरे देवी सिंह की पहचान बढ़ती रही। पहलवान लोहार का नाम दिल्ली के अखाड़ो तक भी गूंजने लगा क्योंकि पहलवान जी की पर्सनैलिटी बेहद अच्छी थी। पहलवान जी का नाम सुर्खियों में तब आया जब बीकानेर में क्षत्रिय फिल्म बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र सनी देओल आदि के पूर्वजों के रूप में हमारे देवी सिंह जी पहलवान तलवारबाजी करते हैं ऐसा इनका क्षत्रीय फिल्म में रोल था। बीकानेर केसरी दंगल में भी देवी सिंह जी केसरी की उपाधि से नवाजे गए थे,केसरी की उपाधि ऐसे ही नहीं मिलती केसरी बनने के लिए कई पहलवानों को पटकनी देनी पड़ती है तब जाकर कहीं केसरी की उपाधि मिलती है। पहलवान जी के बहुत से किस हैं जो हम फिर कभी उनके आलेख में बताएंगे। फरवरी 2025 को पहलवान जी का निधन एवं आज 5 फरवरी 2025 को पहलवान जी का अंतिम संस्कार होने की जानकारी मिली है।

जिला कुश्ती संघ गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि देता है
बीकानेर जिला कुश्ती संघ, अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ, पटेल बाल विहार व्यायामशाला पहलवान देवी सिंह जी के निधन पर गहरा शोक प्रगट किया है। देवी सिंह जी के
साथी पहलवान गणेश लाल सोनी समेत पहलवान जगन पूनियां, संघ के कमल कल्ला, पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव, मोती लाल सांखला ने आत्मीय भाव से सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से प्रार्थना हैं की देवी सींह जी पहलवान की आत्मा को भगवान श्री हरि अपने चरण कमलों में स्थान दें।

न्यूज़ पहलवान महावीर कुमार-

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
09:53