डेंगू के प्रकोप के चलते 40 रक्तदानियों ने रक्तदान
चंडीगढ़ 28 अक्टूबर 2021। डेंगू के प्रकोप के चलते ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी प्लेटलेट्स व रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज मार्केट सेक्टर 15डी चंडीगढ़ जगदंबा मेडिकोस के सामने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 15 डी व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 40 रक्तदानियों ने डेंगू मरीजों के सहायता के लिए अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ दीपिका की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन नंद किशोर मुंजाल व जनक मुंजाल के करकमलों द्वारा किया गया। आजकल सभी अस्पतालों में डेंगू की वजह से रक्त व रक्त कॉमपोनेन्टस की बहुत कमी चल रही है। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर गिरीश ललित, वरिंद्र गांधी, विकास कालिया, राकेश कुमारी, नीरज यादव ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।