…..बीकानेर 03.04.2025 बीकानेर की वरिष्ठ पत्रकार संस्थापक श्रमिक संदेश ; सत्य झलक जैसे अखबार के संस्थापक पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा 31 मार्च 2025 को ब्रह्मलीन हो गए! वरिष्ठ पत्रकार पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा विश्वकर्मा मंदिर लक्ष्मी नाथ जी मंदिर के सामने के मुख्य पुजारी का कार्यभार भी देख रहे थे! पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा के भांजे अरुण भारद्वाज ने बताया नियमित बैठक निवास स्थान रंगा कॉलोनी जैसलमेर रोड पर शाम को 3:00 बजे से 7:00 बजे तक रहेगी! एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर सदस्यों की तरफ से शोक संवेदना प्रेषित की गई और अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक प्रकट कर उनकी आत्मा को शांति और परिवार जनों को यह दुख सहने की शक्ति की प्रार्थना की!
