Bikaner Live

खेलो इंडिया अस्मिता वुमेन नेशनल लीग श्रीनगर में हुई सम्पन्न…
soni

पेनचाक सिलाट राजस्थान टीम ने जीते 02 गोल्ड व 01 सिल्वर सहित 03 नेशनल मेडल…
बीकानेर जिले की सीनियर खिलाड़ी गायत्री चौधरी ने जीता नेशनल सिल्वर मेडल…

बीकानेर 08 अप्रैल 2025। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भर में खेलो इंडिया वुमेन लीग अस्मिता का आयोजन किया गया था। जिसके अन्तर्गत पेनचाक सिलाट खेल की नेशनल वुमेन लीग प्रतियोगिता का दिनांक 6 से 8 अप्रैल तक तीन दिवसीय आयोजन जम्मू-कश्मीर स्थित शेर ऐ कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, श्रीनगर में सम्पन्न हुआ।
पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि श्रीनगर में नेशनल पेनचाक सिलाट खेलो इंडिया वुमेन लीग का आयोजन हुआ जिसमें पेनचाक सिलाट राजस्थान टीम ने 02 गोल्ड क्रमशः अदिति नहरला ने अंडर 55 केजी भारवर्ग एवं सरिता जाखड़ ओपन वन भारवर्ग में तथा 01 सिल्वर मेडल गायत्री चौधरी अंडर 85 केजी भारवर्ग सहित कुल 03 नेशनल मेडल जीतकर देशभर में राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान से पूरनमल जाट व अमित कुमार ने निर्णायकों की भूमिका निभाई तथा कोच हिमांशु सारस्वत ने राजस्थान टीम प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया। बीकानेर जिले से दो सीनियर महिला खिलाड़ी गायत्री चौधरी व रितिका शर्मा ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें गायत्री चौधरी ने अंडर 85 केजी भारवर्ग में रजत पदक जीत कर बीकानेर जिले का गौरव बढ़ाया। टीम राजस्थान के 03 नेशनल मेडल जीतने पर पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान प्रदेश महासचिव पुरनमल जाट, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, प्रशिक्षक हिमांशु सारस्वत, हैड कांस्टेबल व नेशनल खिलाड़ी अंजु कुमारी, संयुक्त सचिव भूनेश सैनी, वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर के व गायत्री चौधरी के चीफ ट्रैनर धनंजय सारस्वत, पंकज शर्मा तथा भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group