
बीकानेर । देशनोक पुल के पास एक दुघर्टना में मारे गए रिश्ते के 6 भाइयों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन कार्यो ने जिला कलेक्टर परिसर में रैली निकाली और तपती धूप में प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को जमकर कोसा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक माह से दुर्घटना के पीडि़त आर्थिक सहायता की आस लगाएं बैठे है। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया। सरकार के आकाओं में थोड़ी भी संवेदना नहीं बची। इन गरीबों को हक दिलाने के लिए मृतकों के परिवारों को भयंकर लू में अपने हक के लिए जूझना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलनकारी यूं ही बैठे रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर, पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र गहलोत, पीसीसी सचिव रामनिवास कुकणा, गुलाम मुस्तफा बाबू भाई,प्रभु दयाल सारस्वत, लालचंद आसोपा, सुमित कोचर,आनंद सिंह सोडा, कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत, हरिराम गोदारा, ओम प्रकाश सेन, मूलचंद मारू, कैलाश मारू, जयनारायण मारू, पारस मारू,विक्रम स्वामी, विमल भाटी, डां विवेक माचरा, कृष्ण गोदारा, मनोज मारु, पूर्व महापौर यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, कांग्रेस पूर्व प्रदेश सेवादल अध्यक्ष सलीम भाटी, महबूब रंगरेज सहित हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा।