
बीकानेर। बीकानेर हज वैलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता अनवर अजमेरी
ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया की राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग बीकानेर एवं बीकानेर हज वैलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 22-4-25 को हज 2025 में जाने वाले आजमीने हज के लिए टीकाकरण का कैंप आयोजित किया गया ।
चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. दाऊदी के निर्देशन में टीकाकरण का कार्य बहुत ही शानदार तरिके से हुआ , जिसमें डॉ. मोहम्मद जिबरान, डॉ. समीर मोहम्मद, डॉ. बेनजीर अली, अब्दुल रहमान, आदिर खान, मोहम्मद अली, आयशा बानो शेख, रजिया बानो, ममता कामरा सोनू शर्मा ,विनोद गहलोत ,ईदरीस अहमद, बरकत अली, रमजान खान और समस्त मेडिकल टीम ने गत वर्ष की भांति अपने कार्य को बहुत ही कुशलतापूर्वक सम्पादित किया, जिसकी सभी आजमीने हज ने प्रशंसा की ।
अध्यक्ष यासीन खां लोदी,कमेटी के सचिव व सहसाचिव क्रमशः अंसार अली कोहरी व सैय्यद बुलेशाह ने बताया की मेडिकल डायरी का कार्य कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल चौहान, मोहम्मद अली भाटी, मोहम्मद हुसैन, हाजी इस्माइल सुलेमानी, हाकम अली भाटी द्वारा मुक़म्मल किया गया, व कमेटी प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने बताया की अंसार अली कोहरी और इस्माइल गौरी, जुनैद भाटी अनवर अजमेरी ने समस्त डायरियों पर डॉ. के हस्ताक्षर व जाँच कार्य करवाकर आजमीने हज को डायरी, टीकाकरण के बाद हाजियो को वितरित की व हाजियो को ट्रेनिंग सेशन में कमेटी के अध्यक्ष यासीन खान लोदी व सैय्यद अख्तर अली तेली, हज ट्रेनर अजीज अहमद, हज इंस्पेक्टर मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद सलीम, कासम अली सैय्यद ने हज के अरकान, फोरन करेंसी व ले जाने वाले सामान के बारे में जानकारी दी।