सुबह सात से शाम सात बजे तक तेरापंथ भवन में होगा जाप
बीकानेर, 8 अप्रेल। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से बुधवार को देश-विदेश में विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया जाएगा। नवकार महामंत्र दिवस पर एक ही समय सुबह आठ बजकर एक मिनट से सुबह नौ बजकर 36 मिनट तक सामूहिक जाप किया जाएगा। जाप के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के संदेश का भी प्रसारण किया जाएगा।
जीतो के बीकानेर चैप्टर के महासचिव पुनेश मुसरफ ने बताया कि बीकानेर में गंगाशहर के तेरापंथ भवन में जैन यूथ क्लब की ओर से लगातार 10 वें वर्ष आयोजित भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर गंगाशहर के तेरापंथ भवन में आयोजित सामूहिक नवकार महामंत्र जाप जो सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेगा उसमें होगा। विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने अपने संदेश में कहा कि नवकार महामंत्र न केवल वंदना है, यह जीवन का दर्शन है। सामूहिक आत्मशुद्धि व आंतरिक शांति का मार्ग प्रशस्त करता है । यह मंत्र समस्त जगत में नकारात्मक उर्जा को समाप्त कर सद्भावना संचार करता है। भारत के 75 शहरों व 23 देशों में एक साथ हो रहा सामूहिक जाप सचमुच ऐतिहासिक व दिव्य संगम है। विश्व को शांति, प्रेम,करुणा व अहिंसा का संदेश दे तथा इस आध्यात्मिक सामूहिक जाप के यज्ञ में अधिकाधिक भागीदारी निभाएं ।
विश्व कल्याण के लिए होने वाले नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप की अनुमोदना साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलालजी महाराज, श्रुत भास्कर, गच्छाधिपति विजय धर्म धुरंधरसूरीश्वरजी, वयोवृद्ध 95 वर्षीय साध्वीश्री अमित गुणाजी (माताजी) महाराज, मुनि कमल कुमार स्वामी, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की विजयप्रभाश्रीजी, बीकानेर की साध्वीश्री प्रभंजनाश्रीजी, सुव्रताश्रीजी, चिदयशाश्रीजी शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विर्मशानंद गिरि, ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरा नंद, गुरुद्धारा के मुख्य ग्रंथी भाई तारासिंह, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष चंपालाल डागा, केन्द्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक जेठानंद व्यास सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने की है। साधुमार्गी जैन संघ उदयरामसर के अध्यक्ष कमल सिपानी व वरिष्ठ श्रावक दिल्ली प्रवासी सम्पत रांका ने बताया कि आचार्यश्री रामलालजी के सान्निध्य में उदयरामसर में नियमित नवकार महामंत्र का जाप का अनुष्ठान चल रहा है।
जैन यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने बताया कि कि संस्था पिछले 9 वर्षों से भगवान महावीर जयंती पर सामूहिक नवकार महामंत्र जाप व एकासना का आयोजन कर रहा है। पिछले वर्ष 5 हजार श्रावक-श्राविकाओं ने सामूहिक एकासना व 2500 ने सामूहिक जाप किया था। इस बार जीतों की ओर से नवकार महामंत्र दिवस मनाने के कारण श्रावक-श्राविकाओं की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए गंगाशहर के तेरापंथ भवन में एल.ई.डी. लगाई गई है तथा जाप करने वालों के लिए बैठने, पेयजल आदि की की विशेष व्यवस्था गई है। भगवान महावीर के 2622 वें जन्म कल्याणक पर बीकानेर सहित एक ही समय देश विदेश में विभिन्न स्थानों पर नवकार महामंत्र का जाप में अधिकाधिक श्रावक-श्राविकाओं की भागीदारी के लिए पिछले एक माह से जैन यूथ क्लब के कार्यकर्ता श्रावक-श्राविकाओं से सोशल मीडिया व व्यक्तिगत सम्पर्क कर रहे है।
उन्होंने बताया कि महावीर जयंती के दिन गुरुवार को तेरापंथ भवन में तीन चरणों में सामूहिक एकासना का आयोजन होगा, जिसमें करीब 2500 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के श्रावक-श्राविकाएं हिस्सा लेंगे। पहला चरण पूर्वान्ह सवा बारह बजे, दोपहर सवा एक बजे व दोपहर सवा दो बजे होगा। श्रावक-श्राविकाएं एक पंगत में बैठकर परमात्मा का स्मरण करते हुए एकासना यानि एक समय सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे।