Bikaner Live

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ पर किया मंत्र का जाप और 9 संकल्प लेने की कही बात….
soni

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नवकार मंत्र का जाप किया. मंत्र जाप के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 9 संकल्पों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि हमने आज इतनी बड़ी संख्या में नवकार मंत्र का जाप किया है तो मैं चाहता हूं कि सब 9 संकल्प आज लेकर जाएं- 01 =संकल्प पानी बचाने का
02 =एक पेड़ मां के नाम
03 संकल्प साफ-सफाई
04 =वोकल पर लोकल.
05 =संकल्प देश दर्शन
06 =संकल्प नेचुरल फार्मिंग को अपनाना
07 =संकल्प हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना
08 =सकल्प योग और खेल को अपनाना
09= संकल्प गरीबों की मदद

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:09