Bikaner Live

स्वच्छ शिक्षा क्रांति मिशन के अंतर्गत 13 अप्रैल को जयपुर में होगा “सार्थक संगत” एवं ज्ञान गौरव एज्यूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन
soni




बीकानेर। गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के क्रांति मिशन के अंतर्गत तीसरी “सार्थक संगत” का आयोजन रविवार, 13 अप्रैल 2025 को जयपुर के वैशाली नगर स्थित होटल रॉयल ललित में होगा। प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा), नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस (निसा) एवं स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संरक्षण समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा अपॉर्च्यूनिटी एज्यू फायनान्स व एवांस एज्यूकेशन लोन्स के सहयोग से आयोज्य इस अभिनव आयाम में राज्य भर से प्राईवेट स्कूल्स के लीडर्स एवं क्रिएटिव स्कूल डायरेक्टर्स सहभागिता करेंगे। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्कूल्स के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स, एवं प्रतिनिधियों को “ज्ञान गौरव” एज्यूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय संगत के दौरान नियोजित विषयों पर विशद विचार विमर्श किया जाएगा। स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संरक्षण समिति, जयपुर के अध्यक्ष डॉ. भूपराम शर्मा ने बताया कि 7 सत्रों में चलने वाला यह कार्यक्रम सुबह ठीक 9 बजे आरंभ होगा तथा शाम को 6 बजे तक चलेगा। निसा के राजस्थान प्रभारी डॉ. दिलीप मोदी के मुताबिक सार्थक संगत एक अद्भुत आयोजन है, यह तीसरी संगत भी जून 2024 में बीकानेर में आयोजित पहली तथा अक्टूबर 2024 में कोटा में आयोजित दूसरी संगत की तरह ही बहुत ही सार्थक एवं प्रभावी रहेगी।

        

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
01:12