Bikaner Live

मासखमण तप अभिनंदन समारोह
soni

मासखमण तप अभिनंदन समारोह

बीकानेर,गंगाशहर, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, गंगाशहर के तत्वावधान में बोथरा भवन, गंगाशहर में एक भव्य मासखमण तप अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन आचार्य महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती, उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार भूरा (पुत्र स्वर्गीय बिशनचं भूरा) की 31 दिवसीय तपस्या पूर्ण हुई। तप की अनुमोदना करते हुए मुनि कमल कुमार ने कहा कि तपस्या केवल उच्च मनोबल से ही संभव है। यह आत्मा को मोक्ष की ओर अग्रसर करती है और पापकर्मों को क्षीण करती है। तपस्या न तो किसी से प्रतिस्पर्धा का विषय है, न ही यह किसी की देखा-देखी की जा सकती है। मुनि ने आगे कहा कि सुरेंद्र भूरा का परिवार समय-समय पर तपस्या में लीन रहता है। वे तपोमूर्ति साध्वी श्री ईला कुमारी जी के सहोदर भाई हैं। मुनि ने बताया कि सुरेंद्र जी ने पूर्व में संकल्प लिया था कि “आपके प्रवास काल में एक बड़ी तपस्या करूँगा,” जिसे आज उन्होंने पूर्ण कर धर्मसंघ की गरिमा और गौरव को बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने आत्मकल्याण के मार्ग में एक महत्वपूर्ण कदम भी बढ़ाया है। मुनि ने सुरेंद्र को वैराग्य भावना को प्रबल करते हुए दीक्षा लेने का संकल्प करने का सुझाव भी दिया।

इससे पूर्व, हनुमान जयंती के अवसर पर मुनि ने बजरंगबली नाम की महिमा का वर्णन किया और सती अंजनी माता के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। साथ ही मुनि श्री गणेश कुमार द्वारा रचित ‘पवनपुत्र चालीसा’ का पाठ भी किया गया। मुनि श्री ने सुरेंद्र भूरा की तपस्या के उपलक्ष्य में एक नवीन गीतिका की रचना कर उसका सस्वर संगान किया।

कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ सभा की ओर से साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभ का संदेश सभा के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य हनुमानमल सेठिया द्वारा वाचन किया गया। सभा की ओर से माणकचंद सामसुखा, कमल भंसाली एवं हनुमान सेठिया ने तपस्वी सुरेंद्र भूरा को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनकी तपस्या की अनुमोदना की।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
09:51