Bikaner Live

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के चर्म एवं रति रोग विभाग के प्रथम तल में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला…
soni

पीबीएम अस्पताल के चर्म, रति एवं कुष्ठ रोग विभाग के प्रथम तल पर आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। आग की चपेट में आकर फर्नीचर, एसी, कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।आग की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक सुरेन्द्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि समय पर कार्रवाई करने से कोई जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, नहीं तो हालात और भी गंभीर हो सकते थे।
पीबीएम अस्पताल में फिलहाल कोई दमकल खड़ी नहीं रहती हैं।
संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल के लिएं एक अलग से दमकल विभाग होना चाहिए।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group