Bikaner Live

प्रकाश पुंज फाउंडेशन द्वारा “लोक संतों की वाणी” आधारित परिचर्चा-पोस्टर का विमोचन
soni

बीकानेर, 17 अप्रैल 2025 – प्रकाश पुंज फाउंडेशन बीकानेर द्वारा “लोक संतों की वाणी से संस्कारित व समृद्ध समाज का निर्माण कैसे हो?” विषयक परिचर्चा का आयोजन आगामी 20 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आज पोस्टर विमोचन विभिन्न स्थानों पर किया गया।

प्रथम पोस्टर विमोचन श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के महंत स्वामी श्री विमर्शानंद गिरि जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा—
“बदलते सामाजिक परिवेश में जीवन-मूल्यों की पुनर्स्थापना से सामाजिक चेतना का नवजागरण संभव है।”

इस अवसर पर शिक्षाविद् नेमीचंद बारासा, शिवचरण घारू, सुजीत जावा, पूनमचंद कंडारा, वेदांत प्रज्ञा डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. सुभाष प्रज्ञ तथा श्याम निर्मोही सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

द्वितीय पोस्टर विमोचन प्रकाशनाथ जी मंडी में महंत रमेश चौहान के सान्निध्य में हुआ, जिसमें ओमप्रकाश लोहिया, माणक गुजराती, श्याम तेजी, विनोद बारासा, भरत चांगरा, चंद्रप्रकाश सियोता, पारस तेजी, धनराज चांवरिया, सुनील चांवरिया, रतनलाल घारू, त्रिलोक बारासा, अमित तेजी सहित वाल्मीकि समाज के संतों एवं महंतों ने सहभागिता की।

फाउंडेशन के सचिव श्री सुजीत जावा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परिचर्चा में राजस्थान के विभिन्न जिलों – जोधपुर, बीकानेर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर आदि से विद्वान, संत एवं समाजसेवीगण भाग लेंगे तथा समाज-निर्माण के विविध पक्षों पर गहन विमर्श करेंगे।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के आचार्य श्री ओमप्रकाश जी घारू द्वारा स्वरबद्ध भजनों के संकलन का विमोचन भी किया जाएगा।

ह0-
(सुजीत जावा)
सचिव, प्रकाश पुंज फाउंडेशन, बीकानेर (पंजी.)
कार्यालय:- प्रकाश पुंज, शिवबाड़ी, बीकानेर।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:12