
व्यंजनों के साथ उपयोगी घरेलू सामान व कपड़े आदि की लगेगी स्टॉले
फलोदी 19 अप्रैल। जैन समर्पण सेवा संस्था व भानु सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भामाशाहों के सहयोग से मजदूर दिवस पर स्टेशन रोड मूर्तिै सर्किल के पास स्थित सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में दो दिवसीय व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा । मेले में फलौदी, बाड़मेर, जोधपुर व बीकानेर सहित विभिन्न स्थानों के हस्तशिल्प, खान पान की वस्तुओं, खिलौनों, रेडिमेड कपड़ा सहित घरेलू उपयोग की वस्तुओं की लगभग 45 स्टॉलें लगेगी।
जैन समर्पण सेवा संस्था की अध्यक्ष सुश्री मिनाक्षी गुलेच्छा ने बताया कि मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। मेले के प्रति गृहणियों व महिला लघु उद्योग से जुड़ी महिलाओं व व्यापारियों में उत्साह नजर आ रहा है। अब तक 32 स्टॉलें आरक्षित हो चुकी है। इनमें पापड, बड़ी, जूते, विभिन्न तरह के व्यंजनों, राजस्थानी महिलाओं व पुरुषों के कपडे, युवाओं व बच्चों, युवतियों के लिए आधुनिक फैशन के रेडिमेड कपड़ों, हस्तशिल्प, आभूषणों की स्टॉले आरक्षित हुई है। फलौदी के साथ बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर के व्यापारियों ने स्टॉलें बुक करवाई है।
सुश्री मिनाक्षी गुलेच्छा ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से टेंट तनवाया जाएगा तथा उसमें स्टॉले लगाई जाएगी। प्रत्येक स्टॉल लगाने वाले को एक टेबल, दो कुर्सी , पानी का कैंपर व समुचित साइज में स्थान सुलभ करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टॉल बुक करवाने के लिए मोबाइल नं. 6350637173पर संपर्क किया जा सकता है।