Bikaner Live

प्रशासन की कमियां आई सामने बीकानेर में नहीं बजा कोटगेट का सायरन कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया
soni

लापरवाही देखने को यह मिली की बीकानेर मै सबसे पुराने वर्क शॉप का रोजाना पाँच बार बजने वाला शायरन आज ब्लेक आउट के दौरान नहीं बजा साथ ही कोट गेट का सायरन नहीं बजा टीम के वरिष्ठ समाज सेवी श्री नित्या नन्द पारीक भी प्रसाशन की लापरवहि पर चिंता जताई की ऐतिहासिक ओर पाँच दशक पहले से लगा कोट गेट का सायरन भी नहीं बजा टीम सावधान इण्डिया के अन्यराष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने जिला प्रशासन से दो दिन पहले ही सायरनों को दुरस्त करने शायरणों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की यह तो अच्छी बात रही बगैर सायरनों के बजने की प्रतिष्ठा किए बगैर शहर की जनता ने सरकारी एडवांजरी की पालना स्वेक्षा से कर 93 प्रतिशत पालना कर राष्ट्र भक्ति का पूर्ण एकता के साथ परिचय दिया जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, जय भारत की 140 करोड़ देश भक्त जनता का आभार

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:52