
लापरवाही देखने को यह मिली की बीकानेर मै सबसे पुराने वर्क शॉप का रोजाना पाँच बार बजने वाला शायरन आज ब्लेक आउट के दौरान नहीं बजा साथ ही कोट गेट का सायरन नहीं बजा टीम के वरिष्ठ समाज सेवी श्री नित्या नन्द पारीक भी प्रसाशन की लापरवहि पर चिंता जताई की ऐतिहासिक ओर पाँच दशक पहले से लगा कोट गेट का सायरन भी नहीं बजा टीम सावधान इण्डिया के अन्यराष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने जिला प्रशासन से दो दिन पहले ही सायरनों को दुरस्त करने शायरणों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की यह तो अच्छी बात रही बगैर सायरनों के बजने की प्रतिष्ठा किए बगैर शहर की जनता ने सरकारी एडवांजरी की पालना स्वेक्षा से कर 93 प्रतिशत पालना कर राष्ट्र भक्ति का पूर्ण एकता के साथ परिचय दिया जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, जय भारत की 140 करोड़ देश भक्त जनता का आभार