Bikaner Live

*वित्तीय सेवा पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे*
soni

वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सेवा उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह भाव धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सेवा समारोह में श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने कहे ।
मूंधड़ा ने बताया कि वास्तव में बीकानेर छोटी काशी ही है यहां हर व्यक्ति किसी ना किसी प्रकल्प से नर सेवा नारायण सेवा से जुड़ा हुआ है । ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा प्रकल्प इन माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में निश्चय ही सफल रहा है और आज यह देखकर साक्षात प्रतीत होता है कि ट्रस्ट सीधे परमात्मा को खुश करने का कार्य कर रहा है | इस अनूठे प्रकल्प का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है और माताओं के चेहरे की मुस्कान साक्षात इश्वर के मुस्कान के समान है | ट्रस्ट सचिव भंवरलाल चांडक ने बताया कि पंडित घनश्याम आचार्य एवं अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा 98 धूमावती माताओं को 1500 रुपये की त्रैमासिक वित्तीय सेवा व भामाशाह लालचंद राठी द्वारा पानी की बोतल भेंट की गई । इस अवसर लालचंद राठी, द्वारकाप्रसाद राठी, श्यामसुंदर सोनी, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, राजेश लदरेचा, शिवरतन पुरोहित, लूणकरण सेठिया, विनोद जोशी, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, कन्हैयालाल आचार्य, उदाराम खाती, रामकरण जाजड़ा, दाऊलाल खुड़िया, मानमल सेठिया, सेवाराम सोनी, राधेश्याम पंचारिया आदि उपस्थित हुए ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

*”बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास-समिति के सदस्यों ने जयपुर फ्लाइट नियमित करने समेत दिए विभिन्न सुझाव-हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में बोले केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
08:00