बीकानेर – शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एलएन गोल्डन टावर में चाय की दुकान में आग लगने की खबर सामने आया है। जानकारी के अनुसार दुकान मालिक मंगलवार सुबह 9.30 बजे के आसपास दुकान में चाय बना रहा था। इसी दौरान दुकान में आग लग गई। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय निवासियों ने अपनी सुझबुझ से आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस की मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में लोगों का सहयोग किया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की टीम समय नहीं पहुंची, इस लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने फायरब्रिगेड की गाड़ी के देरी से आने का आरोप लगाया और कोतवाली थाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी करने की मांग की। ताकि इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया जाए सके ।टॉवर में लगभग ज़ेवलरी की 20 दुकानें हैं।
