Bikaner Live

*डबल इंजन की सरकार प्रत्येक नागरिक की समस्या के समाधान के लिए संकल्पबद्ध-श्री गोदारा*
soni

*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री सुमित गोदारा ने नापासर में दस घंटे से अधिक समय तक सुनी आमजन की समस्याएं*

बीकानेर, 24 अप्रैल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को नापासर नगर पालिका परिसर में दस घंटे से अधिक समय तक मैराथन जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने नापासर सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों प्रकरण सुने और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रत्येक नागरिक की समस्या के समयबद्ध समाधान के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक समय बिता रहा है, जिससे वह आमजन के दुःख और तकलीफ को समझ सके तथा इसे दूर कर सके।

श्री गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने छोटे-बड़े कार्यों के लिए जिला अथवा उपखण्ड मुख्यालय नहीं जाना पड़े, इसके मद्देनजर निचले स्तर पर जनसुनवाई की यह व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और प्रत्येक समस्या का नियमसम्मत समाधान करेंगे।

खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन जनसुनवाइयों में प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रकरण को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि इनका समयबद्ध निस्तारण हो। इन प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जाएगी।

*वर्तमान सरकार ने नापासर को दी अनेक सौगातें*
इस दौरान खाद्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में नापासर के लोगों को अनेक सौगातें मिली हैं। नापासर कस्बे का नगर पालिका बनाना, नगर पालिका में पेयजल के लिए 27 करोड़ रुपए और तीन नए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाना, नापासर से रामसर तक 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से दस किलोमीटर सड़क बनाना, नापासर साुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल बनाने जैसे कार्य उनके प्रयासों से वर्तमान राज्य सरकार ने ही किए हैं। उन्होंने बताया कि नापासर एक और दो में 5 एमवीए क्षमता के नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। वहीं कस्वे के मोहल्लों में वॉल्टेज समस्या सुधार के लिए 8 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। नगर पालिका द्वारा श्रीरामजी के कुएं से नापासर रोड देशनोक बाईपास सहित विभिन्न स्थानों पर नई सड़कें बनाई गई हैं।

*विधायक निधि से अब तक 71 लाख रुपए के कार्य प्रगतिरत*
मंत्री श्री गोदारा ने बताया कि नापासर क्षेत्र के लिए वर्तमान कार्यकाल में अब तक 71 लाख रुपए से अधिक राशि के विधायक निधि के स्वीकृत कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें वार्ड 21 में कुम्हार समाज का समुदायिक भवन, बिश्नोई समाज की श्मशान भूमि की चारदीवारी निर्माण कार्य, नापासर चूंगी चौकी के पास बस स्टेंड निर्माण, मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण, आदर्श विद्या मंदिर में कम्प्यूटर लेब और स्मार्ट बोर्ड कार्य, राजीव गांधी स्टेडियम में पार्क व झूले, पैवेलियन की मरम्मत व रंग-रोगन कार्य, इंडोर स्टेडिय में दो बैडमिंटन सिंथेटिक कार्ट लगाने सहित वार्ड 32 में विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है।

*मौके पर मंगवाई जेट मशीन*
जनसुनवाई के दौरान प्रातः 10 बजे से अधिक ग्रामीणों का आना शुरू हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, अस्पतालों और स्कूलों में व्यवस्थाओं की वृद्धि सहित अतिक्रमण हटाने जैसे परिवाद रखे। सीवरेज व्यवस्था से जुड़े एक प्रकरण में मंत्री श्री गोदारा ने नगर निगम से आवश्यक जेट मशीन मंगवाकर मौके पर ही काम चालू करवाया। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक यह मशीन नापासर क्षेत्र में काम करेगी।

*एमएलए लेड से 46 लाख के नए कार्यों की अभिशंसा*
ग्रामीणों द्वारा स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नगर पालिका के प्रतिनिधियों को मौके पर भेजा और तत्काल समस्या का समाधान करवाया। इस दौरान विभिन्न समाजों के लोगों ने विधायक निधि से कार्य स्वीकृत करवाने की मांग रखी। मंत्री श्री गोदारा ने जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही 46 लाख रुपए के नए कार्यों की अभिशंषा की।

इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान श्री राज कुमार कस्वां, लूणकरणसर प्रधान श्री कानाराम गोदारा, राम निवास खींचड़, दीनदयाल भाटी, जसवंत दैया, मंजू देवी सुथार, गोपी किसन सोनी, राजाराम अेाझा, चम्पालाल पारीक, रामचंद्र गोयल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*पानी की टंकी का किया शिलान्यास*
खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को ही नापासर के भार्गव मोहल्ले में 94.11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। आज गांव-गांव में पानी, बिजली और सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्य हो रहे हैं। इससे आमजन को सहूलियत हुई है। उन्होंने कहा कि टंकी का निर्माण निर्धारित समय और नॉर्म्स के अनुसार करना सुनिश्चित करें। अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखे। उन्होंने कहा कि टंकी बनने से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त पानी मिल जाएगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
13:32