Bikaner Live

*बीकानेर नगर स्थापना दिवस समारोह -क्लासिक व दुर्लभ एंटीक व विंटेज रेडियो सेट्स की प्रदर्शनी का आयोजन*
soni

बीकानेर। 26 अप्रेल। बीकानेर नगर स्थापना दिवस समारोह के तहत राव बीकाजी संस्थान द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में हुआ। इस वर्ष राव बीकाजी संस्थान द्वारा क्लासिक व दुर्लभ एंटीक व विंटेज रेडियो सेट्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के प्रभारी अजीज भुट्टा ने बताया की रेडियो सेट संग्रहण करने वाले श्री दिनेश माथुर के अद्भुत संग्रह में से तकरीबन 100 दुर्लभ क्लासिक रेडियो को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने किया। इस अवसर पर उद्योगपति श्री विनोद बाफना तथा राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ गिरिजा शंकर शर्मा, सचिव नरेंद्र सिंह स्याणी, कोषाध्यक्ष श्री रामलाल सोलंकी, डॉ. पवन दाधीच, आत्माराम भाटी, इरशाद अज़ीज़, श्री कमल रंगा, श्री अभिषेक आचार्य, श्री राजेन्द्र जोशी, डॉ फ़ारूख़ चौहान व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा की बीकानेर में अपने तरह की यह एक अनूठी प्रदर्शनी है तथा बीकानेर के लोगों के जुनून तथा उनके शौक के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करती है। उन्होंने इस अवसर पर राव बीकाजी संस्थान के प्रयासों की सराहना की। रेडियो संग्रह श्री दिनेश माथुर ने बताया कि वे तकरीबन डेड दशक से रेडियो सेट्स का संग्रहण कर रहे हैं तथा उनके पास 1200 से भी ज्यादा एंटीक व विंटेज रेडियो मौजूद है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में रखे गए सभी ऐतिहासिक व अपने आप में अनूठे रेडियो आज भी चालू अवस्था में है। इस अवसर पर बोलते हुए उद्योगपति विनोद बाफना ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह की किसी प्रदर्शनी को देखा है तथा वह संस्थान के प्रति आभारी है कि उन्होंने इस आयोजन में उन्हें जुड़ने का अवसर दिया। राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा की इस वर्ष बीकानेर अपने स्थापना का 538 व वर्ष शुरू कर रहा है और इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के सचिव श्री नरेंद्र सिंह स्याणी ने कहा कि बीकानेर में अनेक लोगों के पास अलग-अलग वस्तुओं का संग्रह मौजूद है और यह प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस प्रकार के अनूठे वस्तुओं के संग्रहण कर्ताओं को बीकानेर के आमजन के समक्ष लाया जाए।
इससे पहले सुश्री सिद्धि कुमारी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्रीमती ललिता माथुर, जुगल माथुर, सुशील माथुर, आर के शर्मा, सीताराम कच्छावा, सावन पारीक, राजेश सोनी, भारत भूषण गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मनीष पारीक, राजाराम स्वर्णकार, प्रखर माथुर , राहुल जादुसंगत सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। सह प्रभारी डॉ फ़ारूख़ चौहान ने बताया कि यह प्रदर्शनी 28 अप्रेल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रहेगी। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

एकीकृत महासंघ के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित की अध्यक्षता में एनएचएम कार्मिको कीRajasthan Contractual Hiring to Civil Post Rules 2022 के तहत नियमतिकरण हेतु अतिशीघ्र हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू होगा

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
19:21