Bikaner Live

कोटासर गौशाला में गौमाताओं को लगाया 21 क्विंटल मीठे तरबूज का भोग,कई दानदाताओं ने दिए चारे की झाल,मूंग चूरी की दी सेवाएं
soni


बीकानेर धर्मचंद सारस्वत
कोटासर गांव के करणी गौशाला में वैशाख मास की अमावस्या के मौके पर सामूहिक हवन का आयोजन हुआ। दुलचासर के पंडित विजय कुमार जाजड़ा के सानिध्य में आयोजित सामूहिक हवन में श्रद्धालुओं ने घी खोपरों की आहुतियां दी। इस मौके पर गौशाला परिसर में हरि कीर्तन का आयोजन हुआ।  इससे पूर्व गौशाला में आए श्रद्धालुओं की ओर से गौ माता के लिए 21 क्विंटल पीतल तरबूज का सामूहिक भोग लगाया गया। इस पुनीत कार्य में दुलचासर गांव निवासी हनुमान प्रसाद मूंधड़ा, अर्जुन सुथार, श्याम सुंदर सुथार, गोपाल महिया,नरसी जोशी,कमल किशोर पाणेचा, गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश जोशी, नोखा निवासी विजय कुमार बजाज सहित कई दानदाताओं ने सहयोग दिया। इसी प्रकार दुलचासर गांव निवासी रेखाराम महिया ने एक ट्राली, गणेश सुथार ने एक झाल, रामरतन धारणियां ने दो झाल, सावंतसर गांव निवासी राजेन्द्र धारणियां ने एक झाल चारा दिया। बीकानेर निवासी सुभाष चन्द्र पुरोहित ने 2100 रूपये की राशि मूंग चूरी की सेवाएं दी। गौशाला प्रबंधन समिति के अगरसिंह पडिहार ने आगंतुकों का आभार जताया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
14:40