Bikaner Live

मल्टी डिसीप्लेनेरी कमेटी की रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों के विरुद्ध नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन का विरोध प्रदर्शन
soni



आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आव्हान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले मंडल सचिव कॉम प्रमोद यादव के नेतृत्व में मल्टी डीसीप्लेनेरी कमेटी की रनिंग स्टाफ के हितों के विरुद्ध सिफारिश एवं किमी (किलोमीटर) भत्ते में 25% की दर से वृद्धि नही किये जाने के विरुद्ध बीकानेर मंडल की सभी शाखाओं की विभिन्न रनिंग लॉबी के समक्ष एव  अन्य स्थानों पर यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम प्रमोद यादव एव कॉम ब्रजेश ओझा ने संयुक्त उद्बोधन में कर्मचारियों को बताया इस कमेटी की सिफारिशों  का यूनियन विरोध करती है उन्होंने कहा कि 130 किलोमीटर की स्पीड पर चलने वाली गाड़ियों पर चलने वाली गाड़ियों में को -पायलट की नियुक्ति ,खाने के लिए प्राबधन , शौचालय सुविधा, पावर मे AC की सुविधा ,महिला पायलटो को बेहतर सुविधाएं ओर रनिंग स्टाफ की अन्य जायज मांगो को शीघ्र हाल किया जाय
यूनियन हमेशा कर्मचारियों के हकों के लिए लडती आई है आगे भी कर्मचारियों की हर जायजा मांगो के लिए संघर्ष के लिए सदैव तैयार है
इस प्रदर्शन में कॉम विजय श्रीमाली कॉम अंसार अहमद, कॉम गणेश वशिष्ठ, कॉम दिनेश सिंह, कॉम राजेंद्र सिंह, कॉम मुश्ताक अली ,के साथ सैकड़ो रेल कर्मचारी मौजूद रहे।

कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन
बीकानेर

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:24