Bikaner Live

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर विप्र फाउंडेशन द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन-पालसियों का वितरण
soni

– विफ़ा युवा प्रकोष्ठ द्वारा 500 से अधिक पालसियों का वितरण

– मई माह में होगा विप्र करियर काउंसलिंग शिविर

बीकानेर, 30 मार्च – विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर एम.एम. ग्राउंड स्थित परशुराम सर्किल पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। पं. विमल ओझा के आचार्यत्व में 11 पंडितों के सान्निध्य में यह आयोजन सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विफ़ा राष्ट्रीय सचिव श्री भंवर पुरोहित ने भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री किशन जोशी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का दायित्व है कि वह सर्वसमाज को सही दिशा प्रदान करे। उन्होंने भगवान परशुराम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की अपील की।

विफ़ा महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला आचार्य ने समाज की एकता पर बल देते हुए सामूहिक विकास का आह्वान किया।

राष्ट्रीय सचिव श्री भंवर पुरोहित ने घोषणा की कि आगामी 18 मई को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विप्र छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और भविष्य निर्माण का अवसर प्राप्त होगा।

इस पावन अवसर पर विफ़ा युवा प्रकोष्ठ द्वारा ‘पालसिया वितरण अभियान’ के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर 500 से अधिक पक्षी जलपात्र (पालसिया) वितरित किए गए। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि यह अभियान भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए संवेदनशीलता की दिशा में एक सार्थक पहल है।

इस आयोजन में महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती अनुराधा आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, ललिता हर्ष, पुष्पा आचार्य, पद्ममा आचार्य, रेणु देराश्री, ऋतु भादानी, मीनाक्षी किराड़ू, रजनी भादानी, मीनाक्षी कल्ला, यशवर्धनी, श्वेता, विजय श्री किराड़ू, टीना आचार्य, मनीषा, जयश्री, संतोष, गवरा सहित अनेक मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष, प्रदेश सचिव नारायण पारीक, राजकुमार जोशी, जिला महामंत्री अमित व्यास, बालमुकुंद व्यास, जिला युवा महामंत्री नवनीत पारीक, सौरभ शर्मा, नरेश पुरोहित, श्री प्रकाश उपाध्याय, सौरभ पारीक, कैलाश सारस्वत, रामस्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा, सुभाष पुरोहित, पूर्व पार्षद किशोर आचार्य, सुशील व्यास, राम रत्न पुरोहित, जुगल सेवग, चंद्रप्रकाश, गोकुल पारीक, एडवोकेट हेमंत शर्मा, कपिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्रबंधुओं की उपस्थिति रही। सभी ने विश्व कल्याण की मंगलकामना के साथ भगवान परशुराम के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:22