Bikaner Live

परशुराम जयंती जन्मोत्सव की तीन दिवसीय कार्यक्रम- राजस्थान ब्राह्मण महासभा बैनर तले बच्चों और महिलाओं को भोजन
soni

बीकानेर 29 अप्रैल 2025, परशुराम जयंती जन्मोत्सव की तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा आश्रम में पुनर्वास ग्रह बीकानेर के सेवा आश्रम के अंतर्गत राजस्थान ब्राह्मण महासभा बैनर तले बच्चों और महिलाओं को भोजन करवाया गया उनसे बात भी की गई ,उनकी समस्याएं जानी गई ,इस संदर्भ में भी सोचा गया कि किस प्रकार समाज इनको योगदान दे सकता है इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया ,आनंद पारीक,किशन पांडे एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल थे। I प्रवक्ता आनंद पारीक ने बताया कि शाम के समय परशुराम सर्किल पब्लिक पार्क के अंतर्गत समाज के प्रबुद्ध लोगों के निर्देशन में दीपदान किया गया । जिसमें परशुराम सर्किल को पहले पूर्णतया सजाया गया और वहां पर 1100 दीपक जलाकर भगवान परशुराम की आरती की गई इसमें
सुशील पंचारिया ,राजीव पंचारिया ,निशांत गौड़ ,देवेंद्र सारस्वत, आनंद पारीक, संतोष शर्मा ,बनवारी शर्मा, आदर्श शर्मा ,नीरज शर्मा, किशन पांडे, संतोष महाराज, वाई के शर्मा योगी,राजीव व्यास,विनोद गौड़,देवदत्त शर्मा,प्रिया शर्मा,मोनिका गौड़, देवकी पारीक,नित्यानंद पारीक, श्रीकांत व्यास, ध्रुव सेवदा,भरत गौड,भगवती प्रसाद गौड,शैलेन्द्र शर्मा, दिव्या पारीक, हितांशी पारीक ,अंकित शर्मा,अरविंद गौड,मोहन आत्रेय ,सुनीता गौड,शोभा सारस्वत,वैध ओमप्रकाश शर्मा,धनंजय सारस्वत ,भवानी शंकर, हिमांशु गौड ओर समाज के अनेक पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने मंत्र उच्चारण करके भगवान परशुराम कलश ओर फरसे के आगे दीप जलाकर ओर उसके समाज के सभी लोगों ने दीप प्रज्वलन किए और भगवान परशुराम की जय,विष्णु के छठे अवतार परशुराम की जय जयकार के नारे लगाए।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव का समापन हुआ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
11:23