
नोखा/युगपक्ष -राज मेडिकल स्टोर नोखा के राज 30 अप्रैल की रात्रि में विवाह सूत्र में बंधने के बाद अगले दिन 1 मई को दोपहर बाद वधु को लेकर बारात ज्योंहि नोखा पहुंची तो घर परिवार व मोहल्ले में खुशियां छा गई और बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। बास मोहल्ले सहित महिलाओं ने नव विवाहित दुल्हन को निहारती रही ।नोखा निवासी श्रीमती नर्बदा देवी हीरालाल पंवार के सुपौत्र एवं श्रीमती मधु देवी घनश्याम पंवार के सुपुत्र आयुष्मान जयप्रकाश (राज) का शुभ विवाह पाली निवासी स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी पुखराज गहलोत की सुपौत्री एवं श्रीमती मंजू लता देवी स्वर्गीय प्रेमचंद गहलोत की सुपुत्री आयुष्मति चेतना के संग बुधवार 30 अप्रैल 2025 की रात्रि शुभ बेला में बड़े ही धूमधाम से हरख कोड के साथ गाजे बाजे सहित पाली शहर रोटरी क्लब बापू नगर में सानंद विवाह संपन्न हुआ ।इस दौरान दोनों पक्षों के परिवारजन सगे संबंधियों सहित बड़ी तादाद में उपस्थित गणमान्य जनों ने वर,वधु को मंगल जीवन की शुभकामनाएं दी ।
राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इंदरचंद मोदी ने सभी पेंशनरों,युगपक्ष की ओर से शुभमंगलकामनाएं सहित बधाई दी।