Bikaner Live

गैस सिलेंडर ब्लास्ट, तीन की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
soni

बीकानेर: शहर के कोतवाली थाने इलाके में ज्वैलरी शॉप पर हुआ सिलेडर में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल, इलाके में अफरा तफरी
बीकानेर: शहर के कोतवाली थाने इलाके में ज्वैलरी शॉप पर हुआ सिलेडर में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल, इलाके में अफरा तफरी
बीकानेर । बीकानेर में ज्वैलरी शॉप में बुधवार को एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ अभी अंदर फंसे होने की आशंका है। पुलिस और स्थानीय लोग लगातार रेस्क्यू कर रहे हैं।ब्लास्ट इतना भीषण था कि शॉप में रखा सामान सडक़ तक उडक़र आ गया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना सिटी कोतवाली के पास स्थित मदान मार्केट की बुधवार दोपहर की है। अभी भी फंसे होने की आशंका।
पांच लोगों को बचाया जा चुका
जानकारी के अनुसार, मदान मार्केट में स्थित इस बिल्डिंग में कई छोटी-छोटी शॉप हैं, जहां सोने-चांदी के गहने बनाए जाते हैं। इन शॉप में एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। घटना के समय कई लोग अंडरग्राउंड में काम कर रहे थे। अब तक पांच लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
शॉप के नीचे 2 अंडरग्राउंड फ्लोर
जांच में सामने आया है कि यह बिल्डिंग अवैध रूप से निर्मित की गई है। शॉप के नीचे दो अंडरग्राउंड फ्लोर हैं, जहां सुरक्षा के कोई उचित प्रबंध नहीं हैं। एक साथ बड़ी संख्या में मजदूर छोटी जगह में काम करते हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से चिंताजनक है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।
ये हुए घायल
विनोद सोनी, दिपक, सुभाष, सुशील, सोनी,शबूदीन, उत्तम, समीर, सचिन, मो. असलम सहित कई और घायल है जिनके नाम आने बाकी है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group