तबादले,बकाया पदोन्नति,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का परिणाम,कंप्यूटर अनुदेशकों की वेतन विसंगति दूर करवाने की मांग,
बीकानेर : शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नाम राज्य भर के शिक्षको की ज्वलंत मांगों के समाधान के लिए चर्चा करके ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राज्य समान परीक्षा में प्रति छात्र 20 रुपए से 30 रुपए कर दिए गए हैं, साथ ही 10 रुपए प्रति विद्यार्थी कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की राशि को पंजीयन विभाग बीकानेर के खाते में जमा करवाएं गए, इसलिए पूर्व की भांति जिला समान परीक्षा व्यवस्था को बहाल किया जाएं और वर्तमान में 10 रूपए अतिरिक्त शुल्क लिया है उसे वापस करवाया जाएं । राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वकृत करने, तबादलों हेतु स्थाई तबादला नीति बनाई जाएं जिसमें विधायकों/जन प्रतिनिधियों की डिजायर प्रथा का बंद हों,अध्यापक से वरिष्ट अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पदोन्नति जल्द करवाने, जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती,शिक्षक सुरक्षा अधिनयम,महात्मा गांधी स्कूलों व समग्र शिक्षा कार्यालयों का परिणाम जारी करवाने,सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कंप्यूटर अनुदेशकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए पदनाम परिवर्तित करने,शिक्षकों सम्मेलनों में शत प्रतिशत उपस्तिथि अनिवार्य करने,सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं के पद स्वकृत करने की मांग की गई। शिक्षा विभाग में 5 सितंबर, 2024 को ब्लॉक,जिला व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु आवेदन करने वाले व पुरुस्कृत होने वाले सभी शिक्षको के नंबर व आवेदन ऑनलाइन जारी करने की मांग की गई। इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि मेरे स्तर की मांगो का जल्द निस्तारण करवाते हुए बाकी मांगो के समाधान के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया जाएगा।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, भाजपा नेता संतोष आचार्य,
सीताराम डूडी,पवन शर्मा,गोपाल शर्मा, संजीव यादव,पवन कुमार, भंवर लाल आचार्य आदि उपस्थित रहे।