We Are Foundation और Life Foundation के संयुक्त तत्वावधान में मातृ दिवस के अवसर पर एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना सक्सेना के निर्देशन और लाईफ फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष मंजूषा भास्कर व अलका पारीक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
युद्ध जैसी विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन आनंद मार्ग आश्रम के उन बच्चों के साथ किया गया, जो मातृत्व की छांव से वंचित हैं। इन बच्चों ने इस अवसर पर अपने हाथों से बनाए चित्रों और कलाकृतियों के माध्यम से ‘मां’ के प्रति अपनी भावनाएं अभिव्यक्त कीं।
फाउंडर अर्चना सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा, “इन बच्चों ने रंगों के माध्यम से जिस संवेदना और प्रेम को व्यक्त किया है, वह हृदयस्पर्शी है। ये बच्चे भले ही मातृत्व के प्रत्यक्ष स्नेह से वंचित हैं, लेकिन उनकी रचनाओं में जो भावनात्मक गहराई है, वह किसी भी दृष्टिकोण से अद्वितीय है।”
लाइफ फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजूषा भास्कर ने कहा, “मां अपने बच्चों के लिए हर दिन समर्पित रहती हैं। मातृ दिवस उस त्याग, प्रेम और समर्पण को सम्मान देने का एक माध्यम है।”
कार्यक्रम के सह-आयोजन में अलका पारीक ने बताया कि ये सभी बच्चे व्यास कॉलोनी स्थित आनंद मार्ग आश्रम में निवास करते हैं। आश्रम की एक महिला, जिन्हें बच्चे ‘दीदी’ कहकर बुलाते हैं, ने इन्हें मां का स्नेह, संस्कार और शिक्षा प्रदान की है।
यह आयोजन मातृत्व की महत्ता और समाज में त्याग व करुणा की भावना को प्रकट करने का एक सशक्त उदाहरण रहा।