बीकानेर में बाबो भली करे सेवा संस्था और आदर्श नवयुवक सेवा सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 मई 2025 को शनिवार से शुरू होगा और 18 मई 2025 को रविवार को संपन्न होगा।
*कार्यक्रम की जानकारी*
कार्यक्रम का शुभारंभ 17 मई 2025 को प्रातः 10:00 बजे होगा और इसका समापन 18 मई 2025 को सायं 07:00 बजे पूर्णाहुति के साथ होगा। यह आयोजन चाचा पान पैलेस के ठीक सामने वाली कोटड़ी, डागा मोहल्ला में आयोजित किया जाएगा।
*संपर्क सूत्र*
कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप निम्नलिखित संपर्क सूत्रों पर संपर्क कर सकते हैं:
– 9783214121
– 9828100645
– 9829464142
– 8766089100
*मानसप्रेमियों का आह्वान*
बाबो भली करे सेवा संस्था और आदर्श नवयुवक सेवा सत्संग समिति सभी मानसप्रेमियों से निवेदन करती है कि वे इस भव्य आयोजन में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर इसे आनंदमय और स्मरणीय बनाएं।