Bikaner Live

*एडीएम प्रशासन ने महाजन पुलिस थाने का किया निरीक्षण, राजासर ग्राम पंचायत में की रात्रि चौपाल*
soni

बीकानेर, 19 जून। एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने गुरुवार को पुलिस थाना महाजन का निरीक्षण किया और राजासर उर्फ करणीसर में जनसुनवाई और रात्रि चौपाल का आयोजन किया। पुलिस थाना निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अनुसंधान कक्ष, शस्त्रागार, महिला डेस्क, बैरिक मुलाजमान, रसोई घर, हवालात मर्दाना/जनाना, कम्प्यूटर कक्ष, एच.एम. कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया।अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ने थानाधिकारी श्री कश्यप सिंह को थाने में लगे मानचित्र को अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस थाना महाजन में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।

एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने लूणकरणसर की ग्राम पंचायत राजासर उर्फ करणीसर में जनसुनवाई और रात्रि चौपाल का आयोजन किया। उक्त जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल में संबंधित हल्का पटवारी के अनुपस्थित रहने पर तहसीलदार लूणकरणसर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में सीमाज्ञान करवाने, खेत में रास्ते संबंधी प्रकरण, बिजली के ढीले तार, ट्रांसफार्मर बदलवाने, जलदाय विभाग के वाटर वर्क्स पर कार्यरत कार्मिक (पम्प चालक) को समय पर मानदेय प्राप्त नहीं होने, गौशाला के रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए। उक्त प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के विद्युत पोल के तारों के ढीले होने की समस्या से अवगत कराने पर श्री कुमावत द्वारा मौके पर ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता की तथा संबंधित तारों को अविलंब सही करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत पर श्री कुमावत द्वारा संबंधित गिरदावर, विद्युत विभाग के एईएन को मौके पर तुरंत भेजकर समस्या की जानकारी लेने व अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। जलदाय विभाग के पंप चालक के मानदेय भुगतान न होने की समस्या के संबंध में श्री रामावतार कुमावत द्वारा संबंधित अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई संपादित करने के निर्देश प्रदान किए गए। ट्रांसफार्मर बदलवाने के प्रकरण में विभागीय अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए।उक्त जनसुनवाई में तहसीलदार (राजस्व), विकास अधिकारी, सरपंच, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
07:16