21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर
बीकानेर लाइफ फाउंडेशन द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन मै सभी बहनों ने ओर बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया
बच्चों मै 7 साल की मायरा चावला ने बहुत अच्छे से योगासन किए जो ओर बच्चों को भी प्रेरित करेंगे! इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था,
बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक जागरूकता की ओर भी समाज को प्रेरित करना।
योग वह मार्ग है जो भीतर झाँकने की शक्ति देता है —
जहाँ हर आसन आत्म-अनुशासन है और हर श्वास एक साधना।
योग को केवल एक दिन नहीं, जीवन का हिस्सा बनाएं।
ॐ शांति
लाइफ फाउंडेशन की राजस्थान स्टेट प्रेसिडेंट
श्रीमती मंजूषा भास्कर की ओर से
सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं
स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ।