Bikaner Live

वेटरनरी विश्वविद्यालय नवआगन्तुक विद्यार्थियों की हुई फ्रेशर पार्टी
soni

बीकानेर 22 जून। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के बी.वी.एस.सी. एण्ड एच. 2023 बैच के विद्यार्थियों ने 2024 के बैच के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को फ्रेशर वेलकम पार्टी “वेलूरा- 2025” का आयोजन किया।

फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि, प्रो. हेमन्त दाधीच अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर कार्यक्रम विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में एक परम्परा के रूप में आयोजित किया जाता है। प्रो. दाधीच ने विश्वविद्यालय की जानकारी देते हुए वेटनरी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना की बात कही। प्रो. दाधीच ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने का सुझाव देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी ने विद्यार्थियों को फ्रेशर कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा की इस तरह कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आपस में सामन्जस्य एवं सहयोग की भावना विकसित होती है तथा इस सहयोग के भावना का लाभ उन्हें शैक्षणिक काल के अलावा भविष्य में भी सहायक होता है। सीनियर छात्रों ने नवआगन्तुक छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी नवआगन्तुक छात्रों ने स्टेज पर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. दाधीच ने सभी नवआगन्तुक छात्रों को सीनियर छात्रों के माध्यम से सफेद कोट (एप्रन) भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं गोपाल जोशी मिस्टर फ्रेशर और कृतिका राठौर मिस फ्रेशर चुने गए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन-डायरेक्टरस, शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
06:53