Bikaner Live

पेंशनर्स ने नारेबाजी कर सौंपे ज्ञापन
soni



नोखा अखिल भारतीय पेंशनर फाउंडेशन एवं राजस्थान पेंशनर समाज के प्रांतीय आह्वान पर राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा नोखा के पेंशनरों ने सीसीए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 को पारित किए जाने के विरोध में सोमवार को जुलूस के रूप में केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नोखा उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन नोखा उपखंड अधिकारी को सौंपा

सोमवार ज्ञापन देने से पूर्व पेंशनर समाज के अध्यक्ष इंदरचंद मोदी की अध्यक्षता में तहसील पर स्थित अंकलेश्वर महादेव मंदिर में बैठक हुई मोदी ने दिए जाने वाले ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों और भारत की संचित निधि से पेंशन देनदारी पर व्यक्ति के सिद्धांत के वेद कारण से संबंधित विधयक माननीय संसद में पारित हो जाने से केंद्र सरकार को पूर्व और वर्तमान पेंशनर मे विभेद करने का अधिकार मिल जाने से न केवल माननीय उच्च न्यायालय के विभिन्न निर्णय का उलंघन होता हे  वरन 2016 के पहले व इसके पश्चात के पेंशनरों के मध्य सातवें वेतन आयोग द्वारा पद्धत समानता भी समाप्त होने का जोखिम उत्पन्न हो गया हैं हालांकि केंद्रीय वित मंत्री द्वारा स्पष्ट भी किया हे कि यह कार्रवाई कतिपय मुकदमों से उत्पन स्थिति के कारण करनी पड़ी हैं ।
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए आग्रह किया कि इस मामले में पूर्ण विचार करते हुए ऐसी व्यवस्था करने का कष्ट करें जिससे पेंशनर पूर्व पड़त सुविधाओं से वंचित न हों इस ज्ञापन के साथ-साथ पेंशन समाज के द्वारा दो अन्य ज्ञापन राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम दिए गए जिनमें मांग की गई कि 1990 के पूर्व पेंशनरों के जन्मतिथि का अंकन करवाने के सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं अतः फाइल संबंधित युक्त निर्देशक अथवा कोष कार्यालय,उपकोष कार्यालय में भिजवाई जावे।

इसके अलावा एक ही छत तले सभी पद्धतियों में उपचार की तर्ज पर राजकीय जिला अस्पताल नोखा में पूर्व की भांति आयुर्वेदिक चिकित्सा की नई पोस्ट स्वीकृत करवा कर पेंशनरों को राहत प्रदान करें

पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इंदरचंद मोदी की अगवाई में केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए किए गए प्रदर्शन एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने दिये गये इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथसिंह राठौड़, डॉ. ओपी, सोमानी, डॉ. हरिराम पेड़ीवाल तहसीलदार हुकम सिंह शेखावत ,शिवकिशन सोनी, भंवरलाल पूनिया, केशवराम चौधरी ,सत्यनारायण पारीक ,राजेंद्र सिंह राठौड़, सुखदेव चारण ओमप्रकाश भादू, भोपाल राम छिपा,श्रीमती उषा गुरेजा ,हरिकिशन गोदारा ,आशा ढोली महेंद्र सिंह बीठु देवकिशन व्यास लूणाराम नायक रामलाल कुंभार भंवरलाल सोनी ,किशोरी लाल नाई शशि भूषण बनवारी लाल व्यास सत्यनारायण सेवक सुरजाराम, आदि मौजूद रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
20:30