Bikaner Live

* समाज सेविका रानी पारीक ने पीबीएम में की छाछ सेवा*
soni

भयंकर गर्मी और तेज उमस को देखते हुए अपने सामाजिक प्रकल्पों के तहत भामाशाह रानी पारीक ने अपने पति राजेश पारीक के सान्निध्य में पीबीएम में भर्ती रोगियों के रिश्तेदारों को भयंकर गर्मी एवं उमस से बेहाल देखकर ठंडी छाछ का वितरण करवाया । साथ ही रानी पारीक की इस सेवा प्रकल्प का हिस्सा बनते हुए संजय खत्री ने कचोरी का वितरण भी करवाया । रानी पारीक ने बताया कि इस भयंकर गर्मी में इंसान, पशु पक्षी सभी का हाल बेहाल है और इसे देखते हुए छाछ पिलाने का यह कार्य समाजसेवी रमेश व्यास, चरणजीत खुराना व आशा पारीक के सहयोग से यह सेवा प्रकल्प किया गया है ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
20:19