बीकानेर, 28 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत श्री डूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत कल्याणसर नया में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की खास बात ये कि एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत की एक अपील पर गांव के एक किसान श्री नरसी राम पुत्र श्री हरिराम गोदारा ने ग्राम पंचायत कल्याणसर नया में सरकारी पशु चिकित्सालय के लिए अपने खेत में से 60×40 फीट (2400 वर्ग फीट) भूमि दान दे दी।
दरअसल, एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत के शिविर में पहुंचने पर पशुपालन विभाग के डॉ आशीष तंवर ने एडीएम प्रशासन को अवगत कराया कि ग्राम कल्याणसर में भूमि के अभाव में पशु चिकित्सालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है। करीब 8 साल से बिना सरकारी भवन के ही अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इस पर श्री कुमावत ने उपस्थित ग्रामीण जनों से भूमि दान की अपील की। इस पर शिविर में ही उपस्थित कल्याणसर नया निवासी श्री नरसीराम पुत्र श्री हरिराम गोदारा ने ग्राम कल्याणसर नया में ऊपनी रोड़ पर अपनी कृषि भूमि में से 60×40 फीट (2400 वर्ग फीट) भूमि पशु चिकित्सालय हेतु दान दने की लिखित सहमति शिविर में ही प्रदान कर दी।
श्री गोदारा द्वारा अपनी भूमि में से पशु अस्पताल निर्माण हेतु भूमि दान करने की उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीण जनों द्वारा प्रशंसा की गई। शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार, तहसीलदार श्री कुलदीप मीणा, प्रशासक श्रीमती जेठी देवी, ग्राम विकास अधिकारी श्री नवल सिंह शेखावत, ग्राम कल्याणसर नया के श्री आईदानराम गोदारा, श्रीराम गोदारा, श्री कानाराम गोदारा, श्री बाबूलाल गोदारा, श्री खिंयाराम गोदारा,श्री ज्ञानाराम ज्याणी बापेऊ सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।
