Bikaner Live

*महाराजा करण सिंह जयंती समारोह के पोस्टर का विमोचन किया क्षेत्रीय सभा ने*
soni

बीकानेर 29 जून 2025 आगामी 10 जुलाई को क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, सर्व समाज एवं बीकानेर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा बीकानेर के नौवें महाराजा करण सिंह जी की 337वीं जयंती, समारोह पूर्वक मनाई जाएगी । इस जयंती की पूर्ण तैयारी के उपलक्ष में एक सभा का आयोजन किया गया जो की नरेंद्र सिंह बीका की अध्यक्षता में हुई, इस बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं को एवं विभिन्न संस्थाओं को जयंती समारोह को भव्य बनाने हेतु अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदान की गई ।
क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया की बीकानेर संभाग से बड़ी संख्या में नागरिकों के इस कार्यक्रम में आने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार एवं साधनों का व्यवस्था की जा रही है , इस कार्यक्रम में बीकानेर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं शामिल होकर बीकानेर के शासक करण सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । प्रचार प्रसार के लिए सभा के सदस्यों द्वारा शहर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा । इस अवसर पर क्षत्रिय सभा के कर्नल शिशुपाल सिंह पवार, श्याम सिंह हाड़ला, रेवंत सिंह जाखासर, जगमाल सिंह पायली ,उम्मेद सिंह राजपुरोहित ओंकार सिंह मोरखाना,इत्यादि ने अपने-अपने विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये ,जिन्हें सहर्ष स्वीकार किया गया । बैठक में जन्म जयंती समारोह के लिए जारी किए गए एक पोस्टर का विमोचन भी उपस्थित गणमान्य लोगों के करकमलों द्वारा किया गया ।
बीकानेर की राठीघाटी शोध एवं विकास समिति, वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति, क्षत्रिय युवक संघ, प्रांतीय राजपूत सभा, व्यापार मंडल, श्री करनी कन्या छात्रावास, राजपूत हॉस्टल इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित
बैठक में क्षत्रिय सभा के भंवर सिंह उदट, बिशन सिंह कातर, रणवीर सिंह नौखड़ा,महावीर सिंह पंवार, ईश्वर सिंह चनाणा,ओंकार सिंह मोरखाना,जगमाल सिंह पायली, भवानी सिंह महाजन गिरधारी सिंह खिंदासर इत्यादि ने भाग लिया ।
प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, बीकानेर।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
06:53