Bikaner Live

*सात घंटे से अधिक समय तक आमजन के बीच रहकर सुनी समस्याएं- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा की मैराथन जनसुनवाई*
soni


*ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर हो निस्तारणः श्री गोदारा*
*श्री भुवाल के परिजनों को सौंपा दस लाख रुपए का चेक*
बीकानेर, 3 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को सहनीवाला में लगभग सात घंटे चली मैराथन जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की सैंकड़ों समस्याओं की सुनवाई की और इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, विद्युत, अतिक्रमण हटाने, स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्ति, नए संकाय प्रारम्भ करने सहित अनेक समस्याएं रखी। श्री गोदारा ने कहा कि ग्रामीणों को उनकी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए जिला अथवा उपखण्ड मुख्यालय नहीं आना पड़े, इसके मद्देनजर ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की जा रही है। यह क्रम नियमित रूप से जारी रहेगा।
श्री गोदारा ने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण की समस्या का नियमसम्मत समाधान उनकी प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के साथ केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सुरनाणा निवासी शिवलाल भुंवाल के परिजनों को एक्सीडेंटल केस में विद्युत विभाग द्वारा दिए गए दस लाख रुपए का चैक सौंपा।

*शिविरों का उठाएं लाभ*
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में भागीदारी निभाते हुए ग्रामीण इनका अधिक से अधिक लाभ लें, जिससे ‘अंत्योदय’ की भावना साकार हो।

*आमजन के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही डबल इंजन सरकार*
श्री गोदारा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आमजन के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। जनसुनवाई भी इसकी महत्वपूर्ण कड़ी है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जनप्रतिनिधि को अधिक से अधिक समय आमजन के बीच रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे प्रदेशवासियों को अपनी बात कहने के भरपूर अवसर मिले। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा की जाएगी तथा इनका निस्तारण करवाया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधि और उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
05:24