


गीतों के माध्यम से हरयालों राजस्थान का संदेश
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगासर सुगनी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियालो राजस्थान अभियान के मुख्य अतिथि संदीप कुमार छलानी, उप वन संरक्षक वन्यजीव बीकानेर रहे।
आज नगासर विद्यालय परिसर में, हरियालो राजस्थान योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य डॉ करनीदान कच्छवाह ने की ।छात्रों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के महत्व को समझाने एवं अपनाने के लिए उप वन सरंक्षक ने गीत गाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया ।
प्रत्येक विद्यार्थी को एक एक पौधा वितरित कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।
प्राचार्य डॉ कच्छवाह ने व्यक्तिगत स्तर पर प्राथमिक विद्यार्थियों के लिए टॉय बैंक की स्थापना की । टॉय बैंक का शुभारंभ उप वन संरक्षक द्वारा किया गया ।इस टॉय बैंक की सहायता से बच्चे रंगों को पहचानना, आकार का ज्ञान , नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण घटक एफएलएन ( फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरिसी ) गिनती आदि का व्यावहारिक उपयोग कर सकेंगे ।
डॉ कच्छवाह द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर जरूरतमंद बच्चों को स्कूल शू भी वितरित किए गए ।
इस अवसर पर शाला की छात्रा कंचन का एनएमएमएस (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप में चयन होने पर सम्मानित किया गया ।स्टाफ के कानूराम, सोनू बिश्नोई , धीरज सिंह ,अनिरुद्ध , इंदुबाला ,अशोकराम ने पोधारोपण में सहयोग किया ।
प्राचार्य डॉ कच्छवाह ने उप वन संरक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया ।