Bikaner Live

वेटरनरी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू
soni

बीकानेर, 17 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के अंतिम वर्ष के 51 विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य इंटर्नशिप कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रति कुलगुरु एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. हेमंत दाधीच ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित किया और छात्रों को समयनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक पशुओं में इलाज विधियां, बीमारियों की रोकथाम एवं उद्यमिता को सीखने एवं समझने हेतु प्रोत्साहित किया। निदेशक क्लीनिक्स एवं विश्वविद्यालय इंटर्नशिप समन्वयक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रो. बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर महाविद्यालय के 51 विद्यार्थियों के साथ-साथ वेटरनरी महाविद्यालय, उदयपुर के 51 एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के 49 विद्यार्थियों का भी इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू हो गया है। अकादमिक समन्वयक डॉ. साकर पालेचा और इंटर्नशिप समन्वयक डॉ. महेंद्र तंवर ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें ड्यूटी चार्ट का नियमित रूप से पालन करने की सलाह दी। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम एमएसवीई रेगुलेशन 2016 के अनुसार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छात्रों को एक वर्ष के रोटेटिंग इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान 21 विभिन्न विभागों एवं इकाइयों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:24