

घर आंगन को रोशन करें- दिव्यांग बच्चों के हाथों बने दीपक खरीदें, उनके जीवन में रोशनी फैलाएँ
दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर, जो मूक-बधिर एवं विशेष बालक-बालिकाओं की शिक्षा, प्रशिक्षण और पुनर्वास के लिए कार्यरत है, ने इस दीपावली पर एक अनूठी पहल की है।
संस्थान के विशेष बच्चों ने अपने हाथों से दीपक, मोमबत्तियाँ, सजावटी थालियाँ, पेंटिंग और अन्य आर्ट-क्राफ्ट सामग्री तैयार की है। इन वस्तुओं की बिक्री से प्राप्त राशि पूरी तरह बच्चों की शिक्षा, हॉस्टल सुविधा, भोजन और पुनर्वास कार्य में उपयोग होगी।
संस्थान के संस्थापक जेठा राम ने बताया कि
इन बच्चों की बनाई हुई वस्तुओं को खरीदना केवल खरीददारी नहीं है, बल्कि इन बच्चों के उज्जवल भविष्य में सहयोग है। हर दीपक इनके जीवन को रोशन करने में आपकी भागीदारी है।
संस्थान सभी समाजसेवियों, दानदाताओं और आम नागरिकों से अपील करता है कि वे आगे आकर इन बच्चों का हौसला बढ़ाएँ और इनके हाथों बने दीपक और अन्य वस्तुएँ खरीदें।













