Bikaner Live

‘एक श्याम द्वारिकाधीस के नाम’कार्यक्रम 6 अक्टूबर को रामदेवरा में
soni

‘एक श्याम द्वारिकाधीस के नाम’कार्यक्रम 6 अक्टूबर को रामदेवरा में

बीकानेर। एक श्याम द्वारिकाधीस के नाम भजन संध्या व सम्मान समारोह के बैनर विमोचन श्री जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने गायत्री माता मन्दिर में किया। आयोजक अनिल ओझा ने बताया कि यह आयोजन स्वर्गीय पंडित रामदेव ओझा (लाल टोपी) की समृति लगातार 15 वर्षों से रामदेवरा में किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) होगे व विशिष्ट अतिथि जसराम जी नायब तहसीलदार अनूपगढ़ होगे
रामदेवरा के पंडित रामदेव जेठमल ओझा धर्मशाला लाल टोपी
श्री रामदेव होटल एण्ड रेस्टोरेंट के आगे 6 अक्टूबर को शाम 7 बजे से लेकर देर रात तक चलेगा। जिसमे
राजस्थान के जाने माने कलाकारों जीतू माली (पोकरण),
श्याम देराश्री,गायक नेमीचंद(रामदेवरा ) रेवत जी डांसर द्वारा व अन्य कई कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी ।गणमान्य जनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन देव इवेंट्स एंटरटेनमेंट व ब्रदर्स यूथ कल्ब की ओर से किया जाएगा।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!