
✍️ कन्हैया लाल जोशी
देशनोक 18 अप्रैल मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार बीकानेर पधारे श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने देशनोक मां करणी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया!
महा घेराव कार्यक्रम के पश्चात राठौड़ देशनोक माताजी के मंदिर में रुक कर मां करणी के दर्शन प्राप्त किए श्री करणी मंदिर निजी प्रयास समिति के अध्यक्ष बादल सिंह द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया ! चारण महासभा अध्यक्ष भंवर दान चारण द्वारा मां करणी की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया , केवट राम चारण घेवर दान चारण प्रदीप दान जी चारण भवानी शंकर खत्री सीताराम जी चारण वसुदेव दान चारण पार्षद नथमल जी भूरा उपस्थित थे !