टाईगर स्कूली वाहन यूनियन , बीकानेर के द्वारा युनियन के संरक्षक श्री युधिष्ठिर सिंह
शैक्षणिक संस्थानों के बन्द होने के कारण स्कूल वाहन चालकों को भारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार वर्तमान में समस्त शैक्षणिक संस्थान खुल चुके हैं । कोरोना महामारी के कारण ऑनलाईन शिक्षण वर्तमान में जारी है , जिसके फलस्वरूप अभी भी कुछ विद्यार्थी वर्ग ऑनलाईन पढ़ाई कर रहा है तथा शैक्षणिक संस्थानों में नहीं आ रहा है , जिसके कारण भी स्कूल वाहन चालकों के सामने भारी आर्थिक उत्पन्न हो चुका है तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित वाहन चालकों को परिवहन विभाग द्वारा अनुचित रूप से चालान काटकर बेवजह परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है , ऐसे में स्कूल वाहन चालकों के लिए अपने परिवार का भरण पोषण करने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है । सरकार द्वारा स्कूल वाहन चालकों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई है । क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी ने उक्त ज्ञापन को देखकर युनियन संरक्षक युधिष्ठिर सिंह भाटी को यह आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहन चालकों की उपरोक्त समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जायेगा तथा शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करवाया जायेगा । टाईगर स्कूली वाहन युनियन के द्वारा निकाली गई रेली में जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देने के समय संरक्षक युधिष्ठिर सिंह भाटी के साथ वतन बग्गा , अमनदीप सिंह , चोरू खां , मुरली सरवटे , प्रदीप सरदार , श्रवण रामावत , मुकेश मिश्रा , नरेन्द्र सिंह , मुन्नालाल , रंजीत सिंह , मोहम्मद आरिफ , सद्दाम आदि उपस्थित थे।
भाटी के नेतृत्व में आज दिनांक 24.02.2022 को वाहन रैली निकाली गई । उक्त रैली गांधी पार्क से आरम्भ होकर , म्यूजियम सर्किल , रथखाना कॉलोनी , कलेक्टर ऑफिस , श्रीगंगानगर चौराहा तथा शहर के अन्य व्यस्तम मार्गों से होते हुए आर टी ओ ऑफिस , बीछवाल , बीकानेर पहुंची । जहां पर युधिष्ठिर सिंह भाटी ने कोरोना काल से आहत स्कूल वाहन चालकों की समस्याओं के निराकरण से सम्बन्धित एक ज्ञापन क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी बीकानेर को दिया गया । ज्ञापन में मांग की गई कि कोरोना महामारी के चलते समस्त शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने के कारण जिन स्कूल वाहन चालकों के द्वारा अपने वाहनों को किराये के तौर स्कूलों में विधार्थियों को लाने – ले जाने हेतु लगाया हुआ है तथा जिससे उक्त वाहन चालकों का जीविकोपार्जन होता है ,