Bikaner Live

सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला संपन्न
बाईस लाख रुपए के बिके उत्पाद, शक्ति कैंपेन के ब्रोसर का हुआ लोकार्पण
soni


बीकानेर, 10 मार्च। जयनारायण व्यास कॉलोनी के ग्रामीण हाट में आयोजित सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला गुरुवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं। यह महिलाएं स्वस्थ एवं शिक्षित होंगी, तो परिवार भी सर्वागीण रूप से आगे बढ़ेगा। इसके मद्देनजर उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले में गिरते लिंगानुपात नियंत्रण तथा महिलाओं में पोषण की कमी दूर करने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। बेटी के जन्म को उत्सव की तरह मनाने, जन्म पर लिंगानुपात सुधार तथा एनीमिया मुक्त बीकानेर की परिकल्पना को साकार करने सहित विभिन्न विषयों को मिशन मोड पर लेते हुए जिले में शक्ति कैंपेन चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर ने सात दिवसीय अमृता हाट मेले के दौरान प्रदेश के दूरस्थ जिलों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सराहना की तथा कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त तथा स्वावलंबी बनें, इसके मद्देनजर अमृता हाट जैसे आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले में अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं ने एक-दूसरे के उत्पादों के साथ विभिन्न क्षेत्रों की परंपराओं की जानकारी हासिल की। मेले में इन उत्पादों के विक्रय और प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच उपलब्ध करवाया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि सात दिवसीय अमृता हाट मेले के दौरान विभिन्न उत्पादों के 151 स्टॉल लगाए गए। इस दौरान लगभग 22 लाख रुपए से अधिक राशि के उत्पाद विक्रय हुए। उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय मेले के दौरान प्रतिदिन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर नव्या भटनागर ने भवई नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। जिला कलक्टर ने सर्वाधिक विक्रय करने वाले नेहा एसएचजी तथा सर्वाधिक साज-सज्जा वाले मंजू मित्तल एसएचजी को पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार सवाईमाधोपुर की जिज्ञासा एसएचजी, अजमेर की छवि एसएचजी, पोकरण की टेराकोटा के जसनाथ स्वयं सहायता समूह तथा शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी समूह को प्रमाण पत्र, सहजन का पौधा तथा बीकाजी का गिफ्ट हैंपर प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने शक्ति कैंपेन से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक (लोकसेवाएं) सवीना बिश्नोई, ज्योति प्रकाश रंगा आदि उपस्थित रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!