Bikaner Live

बीकानेर स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां कार्यक्रम की रूपरेखा
soni
फाइल फोटो

बीकानेर राव बीकाजी संस्थान की बैठक जुबली नागरी भंडार परिसर में संस्थान के अध्यक्ष गिरिजा शंकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई इसमें बीकानेर नगर स्थापना दिवस 2 मई को विभिन्न कार्यक्रम में की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया संस्थान के महामंत्री विद्यासागर अचार्य ने नगर स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए संस्थान के विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी आचार्य ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए 29 अप्रैल से 1 मई तक नागरिक भंडार सुदर्शना कला चंगा में चित्र फोटोग्राफी सिक्के स्टांप साफा पगड़ी आदि की कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी 30 अप्रैल को राजस्थान राज्य अभिलेखागार सभाकक्ष में अभिलेखों में बीकानेर नामक विषय पर गोष्ठी का आयोजन होगा इसके मुख्य वक्ता राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत होंगे 1 मई को शाम 7:15 बजे जूनागढ़ के सामने सूरसागर सेल्फी स्थल पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का शब्द महफिल शीर्षक से आयोजन होगा उन्होंने बताया कि 2 मई को मुख्य समारोह जूनागढ़ के आगे जीत राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर प्रातः 7:15 बजे आयोजित होगा

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!