Bikaner Live

लूणकरणसर में जलदाय विभाग ने की राईजिंग मैन में अवैध कनेक्शन काटने की कार्यवाही
soni


बीकानेर 19 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नहरबंदी के मद्देनजर अवैध कनेक्शन काटने की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को लूणकरणसर के किस्तुरिया गांव में राईजिंग मैन से लिए गए सात कनेक्शन काटे गए।
लूणकरणसर के अधिशासी अभियंता के.के. डोगरा ने बताया कि किस्तुरिया में ग्रामवासियों द्वारा कम दबाव से पानी की आपूर्ति की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। इस पर सहायक अभियंता भरत तंवर के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार भूरिया ने कार्यवाही करते हुए ग्राम किस्तुरिया के हैडवर्क्स से लेकर ग्राम तक बिछाई गई राईजिंगमैन पाइप लाइन से लिए गए अवैध कनेक्शन काट दिए। कनिष्ठ अभियंता ने बताया गया कि राईजिंगमैन से कनेक्शन लेना कानूनी अपराध है। भविष्य में अगर किसी के द्वारा राईजिंग मैन से अवैध कनेक्शन लिए जाते हैं, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान जमील, रोशन आदि कार्मिक साथ रहे। डोगरा ने बताया कि लूणकरणसर क्षेत्र में यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!