Bikaner Live

युवा सशक्त और समर्थ होगा, तो सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ेगा देशः अध्यक्ष, राज्य युवा बोर्ड
संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम
soni


बीकानेर, 19 मई। राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम लांबा ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिलें तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार जैसे क्षेत्रों में इनका प्रभावी प्रतिनिधित्व हो, इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा नई युवा नीति तैयार की जा रही है। इस नीति का मासौदा तैयार करने के उद्देश्य से प्रदेश भर के युवाओं से संवाद किया जा रहा है।
श्री लांबा ने गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संवाद के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि युवा, हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी है। युवा सशक्त और समर्थ होगा, तभी देश विकास की ओर बढ़ सकेगा। राज्य सरकार की मंशा है कि युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग समाज और देश को आगे बढ़ाने में हो। इसके मद्देनजर नई युवा नीति तैयार की जा रही है। इसके लिए अब तक भरतपुर, जोधपुर और जयपुर संभाग के युवाओं से चर्चा की जा चुकी है। शेष संभाग स्तरीय युवा संवाद 30 मई तक पूरे कर लिए जाएंगे।
श्री लांबा ने बताया कि जून में राज्य स्तरीय संवाद आयोजित किया जाएगा। लगभग 1500 युवाओं से चर्चा करते हुए इस दौरान प्राप्त सुझावों के आधार पर युवा नीति का मसौदा तैयार किया जाएगा तथा यह मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई युवा नीति में अधिक से अधिक युवाओं की आवाज शामिल हो, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने युवा बोर्ड नीतियों एवं उद्देश्यों के बारे में बताया।
राज्य युवा बोर्ड के सदस्य श्री हेमराज शर्मा ने संवाद की महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि किसी भी नीति को तैयार करने से पूर्व उस नीति से लाभान्वित होने वाले वर्ग से संवाद अति आवश्यक है। इसी मंशा के अनुरूप संपूर्ण राज्य में युवाओं के साथ संवाद कते हुए इनके सुझाव लिए जा रहे है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने कहा कि युवाओं को सही दिशा में कार्य करते हुए राष्ट्र के उत्थान में भागीदार बनना चाहिए। श्याम नारायण रंगा ने युवाओं को संविधान की प्रस्तावना एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। कॅरियर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर की संभावनाओं के बारे में बताया। नेहरू युवा केन्द्र की रुबी पाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के उपनिदेशक मान महेन्द्र सिंह भाटी, दीपेश गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, राजूराम गोदारा, रामनिवास कूकणा, कृष्ण कुमार गोदारा, राजेन्द्र मूंड सहित युवा मौजूद रहे। इस दौरान युवाओं ने युवा नीति से जुड़े विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में संभाग के एनएसएस, एनसीसी, एनवाईकेएस, स्काउट्स, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!