Bikaner Live

स्व. जितेन्द्र सिंह सेवड़ा स्मृति स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हुआ एक हजार से अधिक यूनिट रक्तदान
soni


शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला, जल संसाधन मंत्री मालवीय और ऊर्जा मंत्री भाटी ने बढ़ाया युवाओं का हौंसला
बीकानेर, 20 मई। छात्र नेता स्व. जितेन्द्र सिंह सेवड़ा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को जाट धर्मशाला में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
शिक्षा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा सहित अनेक लोगों ने इसमें शिरकत की और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि नियमित रक्तदान शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार है। रक्त दान के माध्यम से एक मनुष्य के रूप में हम मानव जाति की सेवा कर मनुष्य धर्म को भी निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें और भ्रांतियों को दूर करें।
जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे युवा रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय जितेन्द्र सिंह सेवड़ा के प्रति युवाओं की सच्ची श्रद्धांजलि है। सेवड़ा का छोटी उम्र में निधन दुखदायी है। छात्र हित में उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों में रक्त दान के प्रति भ्रान्ति है इसे दूर करने की आवश्यकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि रक्तदान ऐसा पुण्य का कार्य है, जिसके माध्यम से एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने स्वर्गीय सेवड़ा की याद को चिर स्थाई बनाने और मानव हित में रक्तदान कर अनुकरणीय मिशाल पेश की है।
राजस्थान भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। रक्तदान जरूरतमंद का जीवन बचाने का सर्वश्रेष्ठ जरिया है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि रक्तदान के प्रति चेतना जगाने में ऐसे शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इससे पहले अतिथियों ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई की। स्व. सेवड़ा के छाया चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।
एक हजार यूनिट से अधिक हुआ रक्तदान
रक्तदान शिविर में पीबीएम हॉस्पिटल और कोठारी हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम द्वारा एक हजार दस यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसमें डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ मनोज सैनी, डॉ कालूराम, गुरुकुल जयपुर की टीम ने भी भागीदारी निभाई। शिविर में सोनवीर सिंह, राकेश बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह, अंशुमान सिंह, चंद्रवीर सिंह, शंकर बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह, सवाई सिंह, राजेंद्र सिंह, शंभू सिंह, जब्बार सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली।
शिविर के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, कोलायत, फलोदी, बाप, शिव (बाड़मेर) से आए युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान डाॅ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, झंवरलाल सेठिया, राहुल जादूसंगत, तोलाराम सियाग, पूर्व सरपंच भंवर सिंह भाटी, सेवड़ा सरपंच छोटू सिंह, पूर्व सरपंच देवी सिंह रावलोत, कोलायत के पूर्व प्रधान गणपत सिंह बिश्नोई, हनुमान चैधरी, सुमित कोचर, डाॅ. राजेन्द्र मूंड आदि मौजूद रहे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!